रायपुर. स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बुधवार को बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम नवागांव में स्कूली बच्चों को पौष्टिक नाश्ता खिलाकर प्रोटीनयुक्त स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ किया. इस योजना से पेण्ड्रा विकासखंड के माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं के करीब दस हजार बच्चों को लाभ होगा. पेण्ड्रा विकासखंड के यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. पेण्ड्रा विकासखंड के 125 प्राथमिक शालाओं के 5 हजार से अधिक और 61 पूर्व माध्यमिक शालाओं के 4 हजार से अधिक बच्चे इस योजना से लाभान्वित होंगे. योजना के सफल क्रियान्वयन होने पर इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि पौष्टिक नाश्ता मिलने से बच्चे पूरा मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करेंगे. कुपोषण दूर करने में यह योजना लाभदायक है. बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे तो वे भविष्य में स्वस्थ्य नागरिक बनेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने और शिक्षा का स्तर उंचा करने के लिये सरकार प्रयासरत है. स्कूल की स्थिति शिक्षक एवं स्कूल की आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये एप बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों का परीक्षाफल बेहतर बनाने के लिये शिक्षकों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है.

ग्रामीण, विशेषकर जनजाति बहुल क्षेत्र के बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं तब वे पर्याप्त मात्रा में खाकर नहीं जाते. मध्यान्ह भोजन उन्हें दोपहर में डेढ़ बजे मिल पाता है. भूख के कारण उनका पूरा ध्यान भोजन में रहता है. वे एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते हैं. बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा और कोरिया जिले के खडगवां विकासखंड की माध्यमिक, प्राथमिक शालाओं के बच्चों को प्रतिदिन प्रोटीनयुक्त बे्रकफास्ट देने का निर्णय लिया है.

इस योजना के तहत इन दोनों विकासखंड के स्कूली बच्चों को प्रार्थना के पश्चात नाश्ता मिलेगा. नाश्ता छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम के द्वारा तैयार किया जाएगा. नाश्ते में उच्च प्रोटीनयुक्त सोया क्रंच, चिवड़ा, हलवा सोया बिस्किट आदि दिया जाएगा. इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.