रायपुर. गुरुवार को मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत 14 आदिवासी विधायक राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे. इस दौरान सभी ने राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर चर्चा कर जल्द हस्ताक्षर करने का आग्रह किया.

मंत्री टेकाम ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल के साथ सकारात्मक मुलाकात रही. सभी आदिवासी विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और विधेयक पर हस्ताक्षर के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर ना होने की वजह से बहुत सारी नियुक्तियां और भर्तियां रुकी हुई हैं.

राष्ट्रपति को कराया अवगत

मंत्री ने बताया कि सरकार से कुछ जानकारियां मांगी गई है, जानकारी मिलने के बाद तुरंत साइन करने की बात राज्यपाल ने कही है. राष्ट्रपति भी इस मामले में चिंतित हैं. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भी इस मामले से अवगत कराया है. राष्ट्रपति ने भी राज्यपाल की बातों पर सहमति जताई है.

बता दें कि राज्यपाल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को इस मामले से अवगत कराया है. गौरतलब है कि राज्य शासन ने बीते 2 दिसंबर को आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित किया था. जिसके बाद आज 20 दिन बीत जाने के बाद भी राज्यपाल ने विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया है. उनका कहना है कि कानूनी सलाह के बाद और राज्य शासन को जो प्रश्न भेजे गए हैं, उसका जवाब मिलने के बाद वे इस पर विचार करेंगी.