उत्तरप्रदेश. यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया है. अलीगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री की जनसभा के दौरान मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि जेएनयू में सेक्स स्कैंडल चलाया जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं और मशहूर ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण वहां शिरकत करती हैं.
इतना ही उन्होंने जनसभा में जेएनयू को लेकर यह भी कहा कि नेहरू की रणनीति के तहत यहां सेक्स स्कैंडल चल रहा है. यूनिवर्सिटी में देश विरोधी लोग इकट्ठे होते हैं. आने वाले समय में हम इन देश विरोधी ताकतों को कुचल देंगे. साथ ही उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर भी बयान दिया. मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि हिंदू छात्रों के लिए उर्दू अनिवार्य नहीं होनी चाहिए. यहां हिंदी में पढ़ाई होनी चाहिए. कांग्रेस सरकार इसको अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी बनाना चाहती थी. हम इसे हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी बनाएंगे.
हालांकि इससे पहले भी मंत्री रघुराज अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. बीते दिनों मदरसे को लेकर भी विवादित बयान दिया था. मंत्री रघुराज ने कहा था कि भगवान ने अगर मौका दिया तो देश में चल रहे सारे मदरसों को बंद करा दूंगा. मदरसों के अंदर आतंकवादियों के अड्डे हैं. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद आतंकी सोच पनपती है.
पहले भी रह चुके हैं बयानों की वजह से सुर्खियों में
इससे पहले भी रघुराज सिंह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. इससे पहले रघुराज सिंह ने एक मामले का हवाला देते हुए कहा था कि एएमयू में सभी डिग्रियों की सीबीआई (CBI) जांच होनी चाहिए. रघुराज सिंह ने इसी महीने की शुरूआत में मथुरा को लेकर ऐसा बयान दिया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. उन्होंने कहा था कि अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की बारी है,मथुरा हमारे आराध्य श्री कृष्ण की भूमि है और उसके लिए हम हर तरह की बलि चढ़ाने को भी तैयार हैं. उन्होंने केशव मौर्या के बयान को बिल्कुल सही ठहराया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक