Minister Rajendra Pal Gautam resigns News: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam resigns News) ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. वह हाल ही में देवी-देवताओं पर अपने बयान से सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. उन्होंने अपने त्याग पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटीकरण दिवस है. दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्यतिथि भी है.

ऐसे ही संयोग से आज मैं अनेक बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. ‘अब मैं बिना किसी रोक-टोक के और मजबूती से समाज पर अधिकारों और अत्याचारों की लड़ाई जारी रखूंगा’

बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam resigns) ने धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल राजेंद्र गौतम से काफी नाराज थे. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.

राजेंद्र पाल गौतम के पास थे कई मंत्रालय
राजेंद्र पाल गौतम केजरीवाल सरकार में जल, पर्यटन, संस्कृति, कला और भाषा मंत्री थे. उनके पास समाज कल्याण, एससी-एसटी, सहकारिता और महिला एवं बाल विकास विभाग भी थे.

वह सीमापुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. 54 वर्षीय गौतम 2015 से दिल्ली विधानसभा के सदस्य हैं. गौतम दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. दिल्ली में जन्में राजेंद्र पाल गौतम ने एलएलबी किया है. वह पेशे से वकील हैं.

2015 के चुनावों में, उन्होंने सीमापुरी सीट से भाजपा के करमवीर को 48,821 मतों के अंतर से हराया था. इसके बाद उन्होंने 2020 की दिल्ली विधानसभा सीट से फिर से जीत हासिल की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

.