![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आज जनसंपर्क एवं पीएचई मंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्र ने रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने विधि विधान के साथ पूजन कर विश्विद्यालय का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, विन्ध्य के संस्कृत विद्वान कई समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 सितंबर को अपने आवास में विन्ध्य के संस्कृत विद्वानों को आमंत्रित कर इस निर्णय की जानकारी दी थी. बीते 4 अक्टूबर की कैबिनेट में इसी वर्ष से शिक्षण सत्र आरंभ करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने व तत्काल प्रभाव से प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के सभी संस्कृत विद्वानों का संघर्ष रहा है. शिक्षण सत्र शुरु करने के लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है. यहां प्रबंधक की नियुक्ति हो गई है. जो अब सभी प्रवेश की प्रक्रियाएं शुरु होंगी. शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है. यूनिवर्सिटी टीचिंग कोर्स भी यहां पर शुरु हो जाएगी.
बता दें कि लक्ष्मणबाग संस्थान महाराज विश्वनाथ सिंह के समय से उत्तर भारत में संस्कृत और वैदिक शिक्षा का प्रमुख संस्थान रहा है. संस्थान से अनगिनत संस्कृत विद्वान, वेदाचार्य, व्याकरणाचार्य व ज्योतिष शास्त्री यहां से पढ़कर निकले व देश-विदेश में अपनी विद्वत्ता से प्रतिष्ठा पाई. लक्ष्मणबाग में रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय के शुभारंभ होने से न सिर्फ विंध्य के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि अपने स्वरूप और इतिहास को खो रहा लक्ष्मण बाग को भी एक नई पहचान मिलेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot-2023-10-07-180936-2.png)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक