सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक अमन वीर सिंह बैंस ने मंत्री राकेश को अध्यक्ष का प्रभार बी-19, 74 बंगले पर उनके कक्ष में सौंपा।

ये भी पढ़ें: सड़क और पुल निर्माण की नई तकनीक पर मंथन: CM डॉ मोहन और केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे 2 दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, देशभर के विशेषज्ञ देंगे की जानकारी

मंत्री राकेश शुक्ला के पदभार ग्रहण के दौरान ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मंत्री राकेश शुक्ला ने ओंकारेश्वर सोलर प्लांट बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में मां नर्मदा की गोद में बन रहा तैरता हुआ सोलर प्लांट स्वदेशी होने के साथ-साथ विश्व का सातवां अजूबा है। यह मध्य प्रदेश का बड़ा सौभाग्य है। हम पीएम नरेंद्र मोदी और डॉ सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP : रिटायर्ड IAS को मिली मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की जिम्मेदारी, मुकेश कुमार शुक्ला सदस्य नियुक्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m