शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला की संवेदनशीलता सामने आई है। दरअसल, सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। मंत्री ने घायल को प्राण संजीवनी देने के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एक दिवसीय प्रवास पर शाजापुर पहुंचे थे। रास्ते में सड़क पर एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में पड़ा था। जिसके देखकर मंत्री राकेश शुक्ला ने अपना काफिला रुकवाया। गाड़ी से नीचे उतरे और काफिले के वाहन से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को लेकर सरकार की चिंता: MP के प्रोफेसरों ने बनाई दूरी, 13 दिन में 40 आवेदन भी नहीं, 1 हजार पदों पर होना है नियुक्ति

वहीं मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों को तुरंत घायल के समुचित इलाजे के लिए भी निर्देशित किया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मंत्री के इस कार्य की पूरे प्रदेश में जमकर सराहना हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: बाढ़ पर बवाल: ‘क्यों लेनी पड़ती है सेना की सहायता’, कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m