शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री राकेश सिंह का हालिया बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे होना कोई नई बात नहीं है और बारिश व भारी ट्रैफिक के कारण यह स्वाभाविक है। हालांकि, उनके इस बयान, “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे,” ने सोशल मीडिया और विपक्षी दलों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया।
वहीं मंत्री राकेश सिंह ने जनता को सलाह दी है कि सड़कों पर गड्ढों की शिकायत के लिए लोकपथ मोबाइल ऐप का उपयोग करें। इस ऐप के जरिए गड्ढों की तस्वीर अपलोड करने पर विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि पहले गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी 7 दिन में पूरी करने का लक्ष्य था, लेकिन अब इसे घटाकर 4 दिन किया जा रहा है।
अपने विवादित “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे,”पर सफाई देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि यह पुरानी बात हो गई है और मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब था कि अगर कोई सड़क अपनी तय अवधि से पहले खराब होती है, तो यह गलत है और इसके लिए कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें