कुमार इंदर, जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भोपाल में विभाग की समीक्षा बैठक में कहा है कि बैठक में अपने विभाग के साथ मिलकर कई सारी नई पहल की है. साथ ही राकेश सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक में इस बात को लेकर निर्देश भी दिए हैं कि विभाग को लोक कल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर मध्य प्रदेश को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें.

राकेश सिंह ने कहा, विकास कार्यों के लिए टाइम लिमिट तय की जाए और उसी तय समय या उससे पहले काम को अंजाम भी दिया जाए. विकास कार्यों की गुणवत्ता के लिए भी मॉनिटरिंग और क्वालिटी ऑडिट किया जाए. उन्होंने कहा है कि बड़ी योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग से सेल गठित किया जाये.

गड्ढों की जियोटैग्ड फोटो भेज कर सकेंगे शिकायत: मंत्री राकेश सिंह

मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सड़कों के गड्ढों की समय से पहचान करने और उनका तुरंत सुधार के लिए पॉटहोल (गड्डों) रिपोर्टिंग सिटीजन मोबाइल एप तैयार किया जाए. इस एप के माध्यम से आम नागरिक अपने मोबाइल से गड्ढों की जियोटैग्ड फोटो खींचकर विभाग को सूचित कर सकेंगे. गड्ढों की फोटो जी.पी.एस. लोकेशन के साथ संबंधित कार्यपालन यंत्री को प्राप्त होगा. नियत समय सीमा में सुधार कर संबंधित यंत्री सुधार कार्य का फोटो पुनः मोबाईल एप से लेंगे. इस प्रकार प्रकरण समाप्त होगा और इसकी सूचना संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को भी मिलेगी. राज्य स्तर से शिकायतों की निगरानी एवं निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा. मंत्री राकेश सिंह ने इस एप को शीघ्र तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये.

सड़कों को बनाने हो तकनीक का इस्तेमाल: मंत्री राकेश सिंह

मंत्री राकेश सिंह ने निर्देश दिए कि विभागीय के कामों में नई नई तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए. बताया गया कि विभाग द्वारा नई तकनीक एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमिनेशन) तकनीकी से सड़क निर्माण कराए जाने की योजना है, जिसके अंतर्गत मौजूदा रोड को बिना हटाए उसके ऊपर ही कई मशीनों के द्वारा रिक्लेमिनेशन सामग्री का उपयोग कर रोड निर्माण किया जाता है. इसमें समय की बचत के साथ ही साथ निर्माण लागत में 15 से 30% तक कमी आती है. मंत्री राकेश सिंह ने एफडीआर तकनीक का उपयोग शहरी मार्गों पर करने पर विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शुरूआत में प्रयोग के तौर पर माइक्रोसर्फेसिंग एवं व्हाईट टॉपिंग के लिए जबलपुर एवं भोपाल में कुछ मार्गों को चुना जा सकता है.

विधानसभावार बनाई जाए योजना: मंत्री राकेश सिंह

बैठक में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विकास की योजनाएं विधानसभावार बनाई जाए. इसके लिए विषय विशेषज्ञों की राय भी ली जाए. कार्यों में पारदर्शिता हो और जनता को इनकी पूरी जानकारी हो. विकास का लाभ पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए.

2 साल से ज्यादा समय अटके प्रोजेक्ट पर शुरू हो काम

समीक्षा बैठक में मंत्री राकेश सिंह ने निर्देश दिये कि 2 साल से ज्यादा अटके पड़े हुए कार्यों की समीक्षा कर उनका निपटारा किया जाए. मासिक कार्ययोजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किये जाये. साथ ही महीने के अंत में प्रगति की समीक्षा की जाये. निर्देश दिये कि एक विभागीय डैशबोर्ड तैयार किया जाये जहां विभाग के कार्यों की पुरी जानकारी जैसे प्रगति, लागत आदि आमजन की जानकारी के लिए उपलब्ध हो. उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव लाने की ही बात कही.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H