कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। हाल ही में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी ने भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया। मंत्री बनते ही रामनिवास रावत ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब वहां जल्द ही उपचुनाव होना है। लेकिन उनके लिए विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की राह आसान नजर नहीं आ रही है।  

दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से टिकट का दावा ठोक दिया है। टिकिट की दावेदारी में अकेले सीताराम आदिवासी ही टिकट के लिए ताल नहीं ठोक रहे। बल्कि पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मेवरा ने भी दावा ठोका है। ऐसे में बीजेपी और रामनिवास रावत के सामने अपनी पार्टी के अंदर ही संकट खड़ा होने वाली स्तिथि बन गयी है। जानें आखिर क्यों BJP और रामनिवास रावत के लिए विजयपुर की डगर आसान नहीं है। 

lalluram.com और News24 MP-CG के Annual Meet 2024 का आयोजन, चैनल को ऊंचाई तक ले जाने भविष्य की प्लानिंग हुई तैयार

विजयपुर विधानसभा सीट आदिवासी बाहुल्य मानी जाती है। ऐसे में सीताराम आदिवासी अगर बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें कांग्रेस ने टिकट देकर रामनिवास रावत के सामने चुनाव मैदान में उतार दिया तो रामनिवास रावत को चुनाव जीतना मुश्किल पड़ जाएगा।

-रामनिवास 2018 में बीजेपी के सीताराम आदिवासी से चुनाव हार गए थे।

-2023 में बीजेपी ने रामनिवास रावत के सामने सीताराम आदिवासी का टिकट काटकर बाबूलाल मेवरा को चुनाव मैदान में उतारा था, नतीजा बीजेपी को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था।

-कांग्रेस के टिकट पर लड़े रामनिवास रावत यहां जीत हासिल करके विधानसभा पहुंचे थे।
लेकिन अब परिस्थितियां विपरीत हैं रामनिवास रावत बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है पार्टी उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारेगी।टिकिट का औपचारिक एलान बाकी है। लेकिन रामनिवास के बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा के भीतर असंतोष पनप गया है।

-सीताराम आदिवासी अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं उन्होंने खुलेआम बीजेपी से विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टिकट मांगा है और टिकट न मिलने की स्थिति में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं।

जंगल में मिला तेंदुए का शव, ग्रामीणों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, वन विभाग अब तक अनजान

इन आंकड़ों को देखने से यह साफ नजर आता है कि अगर सीताराम आदिवासी बीजेपी से बगावत करते हैं, तो रामनिवास के लिए यह चुनाव जितना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। विजयपुर विधानसभा सीट पर तकरीबन 60000 आदिवासी वोटर हैं। ऐसे में कांग्रेस इस सीट पर किसी आदिवासी चेहरे को ही रामनिवास के सामने चुनाव मैदान में उतर सकती है। मुकेश मल्होत्रा  2023 में निर्दलीय इस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े थे क्षेत्र के आदिवासी चेहरे में शामिल है उन्हें भी मौका दे सकती है। सीधे तौर पर रामनिवास रावत को आदिवासियों को साधना बड़ी चुनौती है दूसरी तरफ रामनिवास के लिए बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी रोकना भी बड़ा चैलेंज है।

हालांकि भाजपा के अंदर उठ रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी के भी कान खड़े हैं। बीजेपी विजयपुर विधानसभा सीट को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। बीजेपी का दावा है कि सीताराम आदिवासी और बाबूलाल मेवरा को पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व मना लेगा। हालांकि बीजेपी का यह भी कहना है कि दोनों भाजपा के नेता हैं और टिकट पर दावेदारी करना उनका वाजिब हक भी है।  लेकिन बीजेपी उस सीट पर रामनिवास रावत को ही अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। सिर्फ घोषणा होनी बाकी है।

MPPSC के 13% रिजल्ट होल्ड: हाईकोर्ट ने सरकार पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, उम्मीदवारों की मांगी सूची 

बीजेपी के अंदरूनी घमासान पर कांग्रेस भी चुटकी लेने के साथ ही तंज कस रही है। प्रवक्ता राम पांडे का कहना है कि रामनिवास रावत ने कांग्रेस के साथ जो बगावत की है। उसका सबक वहां की जनता उन्हें जरूर सिखाएगी। कांग्रेस को इस बात की खुशी है कि बीजेपी में विजयपुर विधानसभा सीट पर टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार जैसे हालात बन गए हैं।

कुल मिलाकर रामनिवास रावत और बीजेपी के लिए विजयपुर विधानसभा सीट पर पार्टी के नेताओं का असंतोष दूर करना एक बड़ा कठिन काम है। इससे पहले अमरवाड़ा उपचुनाव में भले ही भाजपा ने जीत हासिल की हो, लेकिन बीजेपी की जीत का मार्जिन बहुत कम था। ऐसे में अगर विजयपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के भीतर गुटबाजी और बगावत हुई, तो रामनिवास रावत को विजयपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना टेढ़ी खीर साबित होगा। फिलहाल देखना होगा कि BJP से टिकट की मांग कर रहे नेताओं को कैसे एडजस्ट करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m