रायपुर- अपने अधिकारी पर बिफरी समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने दो टूक कह दिया कि- ये कार्य संस्कृति अच्छी नहीं है। आप अपने काम करने की संस्कृति सुधार लें। दरअसल रमशीला साहू की नाराजगी की वजह उनकी उपेक्षा रही।

सरकार ने हाल ही में योग आयोग का गठन किया है। आय़ोग का अध्यक्ष रमशीला साहू को ही बनाया गया है। ऐसे में 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर होने वाले आयोजन की तैयारी को लेकर चल रही बैठकों से उन्हें दूर रखा गया। मंगलवार को मंत्रालय में जैसे ही कैबिनेट की बैठक खत्म हुई मंत्री रमशीला साहू सीधे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कक्ष में गई। उनसे चर्चा की और अपने कक्ष में पहुंचते ही विभाग के संचालक संजय अलंग को फोन किया।

रमशीला साहू ने कहा कि- जब मैं हर काम में आप लोगों का सहयोग करती हूं, तो ये आप लोगों का दायित्व है कि मंत्री के नाते मुझे भी सूचनाएं दी जाए। रमशीला साहू ने कहा- मुझे भी जवाब देना पड़ता है। ऐसे में आप लोग अपनी मनमानी कैसे कर सकते हैं?

रमशीला साहू यहीं नहीं रूकी उन्होंने नसीहत देते हुए कहा- भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना की जाए।  बताया जा रहा है कि 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर होने वाले आय़ोजन के लिए दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बैठकों से मंत्री रमशीला साहू को दूर रखा गया।