रायपुर. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस बार विभागों का बजट बड़ा होगा. सरकार इस बार उन क्षेत्रों में सिंचाई पर खास ध्यान दे रही है. जहां सिचांई व्यवस्था कम है. उन्होंने कहा कि सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जैसे जिले इस बार खास नोटिस में रहेंगे.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस बजट के बारे में चर्चा ज़रुरी है. उन्होंने कहा कि कई बातें छूट जाती हैं. जिसके लिए जनता से राय ली जा रही है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में एक बैठक की. इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. कृषि और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में चौबे से सम्बद्ध विभागों के नए बजट से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. इसमें वित्त विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे.