रायपुर। जनता कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिनकी सदन में सदस्य संख्या के आधार पर क्षमता नहीं है. मुझे लगता है कि लोग औकात से ज्यादा बातें कर रहे हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि संसदीय मर्यादाओं के तहत राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. आज के भाषण में तीनों क्षेत्र को रखा गया था. गरीबी उन्मूलन, हितग्राही उन्मूलन का जिक्र अभिभाषण में हुआ. सरकार की भविष्य की कार्य योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासनिक सुधार, नए जिलों के गठन, सड़क निर्माण जैसे सभी क्षेत्रों को अभिभाषण में राज्यपाल ने रखा. भविष्य के लिए योजनाएं व स्वर्णिम भविष्य की ओर यह अभिभाषण इंगित करता है.
विपक्ष द्वारा अभिभाषण को नीरस बताए जाने पर मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो हमारी योजनाओं की प्रशंसा की है, उसका इसमें उल्लेख किया गया है, जो हमारी अचीवमेंट है उसका उल्लेख किया गया है, और कार्य योजना जो आगामी समय की है, उसका भी उल्लेख इस अभिभाषण में किया गया है. हम मान के नहीं चल सकते कि प्रतिपक्ष को यह सही लगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ये अभाव वाला अभिभाषण
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इससे नीरस भाषण कुछ और नहीं हो सकता. दस्तावेज में कुछ दिखाई नहीं दे रहा. केंद्र सरकार की योजनाओं को दिखाया गया है. सरकार की आगामी नीति कैसी होगी. इसका भाव अभिभाषण में दिखाई दे रहा है. यह अभिभाषण अभाव वाला है. वहीं जेसीसी के अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हमें लाना होगा हम बताएँगे.