रायपुर। निजी स्कूलों के जनरल प्रमोशन से इनकार पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शासकीय हो या निजी स्कूल सरकार का निर्णय तो मानना ही होगा. अगर निजी स्कूलों को कोई समस्या है तो वह अपनी बात रख सकते हैं. सरकार ने जनरल प्रमोशन का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के गांजे के साथ देवर और भाभी को किया गिरफ्तार

मंत्री रविंद्र चौबे ने रायपुर और दुर्ग में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाना और सावधानी बरतना जरूरी है. गाइडलाइन का सभी को पालन करना आवश्यक है. जहां जरूरत होगी सख्ती भी बढ़ती जाएगी, इसीलिए मास्क पर जुर्माना भी बढ़ाया गया है. सरकार संक्रमण का फैलाव रोकने सभी मोर्चे पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का फैसला

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बोर्ड कक्षाओं के अलावा सभी लोकल कक्षाओं के बच्चों को जनरल प्रमोशन करने का आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन ने प्रदेश के दो लाख छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं करने का निर्णय लिया है.

छात्रों को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन

एसोसिएशन ने कहा कि फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं किया जाएगा. साथ ही फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों को आगे की कक्षाओं की अनुमति नहीं होगी. यही नहीं बिना फीस के छात्रों को टीसी भी नहीं दी जाएगी. इससे छात्र दूसरे स्कूल में एडमिशन से भी वंचित हो जाएंगे. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने कोरोना काल में फीस नहीं देने वाले छात्रों की सूची भी बनाई है.