शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कृषि बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्थगन से साफ हो गया कि किसानों मांग जायज है. केंद्र सरकार को अब कृषि कानून को वापस ले लेना चाहिए. हम सुप्रीम कोर्ट का आभार मानते हैं.

कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ के सांसद द्वारा किसानों को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को ऐसे मंत्रियों को तत्काल उनको पद बर्खास्त कर देना चाहिए.

धान खरीदी को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं, इसलिए बयानबाजी करके अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं.

जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बिलासपुर में सौ करोड़ की लागत से बन रहे दो बैराज का निरीक्षण किया. शिव घाट और पचरी घाट पर बनने वाले इन बैराज से अरपा नदी में 12 महीने पानी रखने की योजना है.