लखनऊ- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य को लेकर लगातार अच्छी खबरें आ रही है. उनके स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है. पहले से रविंद्र चौबे की हालत बेहतर हुई है. आज उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. किडनी और लीवर में आशाजनक सुधार हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि वे बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे.
आपको बता दें कि उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान चौबे की तबियत खराब हो गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें माइनर अटैक आना बताया था. इसके बाद लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बेहतर उपचार के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.