सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर स्कीम पर देश में बवाल मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसे देश के नौजवानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि 18 साल के बच्चों को बंदूक चलाना सिखाएंगे और 22 साल की उम्र में वो बंदूक किसके ऊपर चलाएंगे. इससे देश में अराजकता की स्थिति पैदा होगी. अगर यह योजना लागू हो गई तो केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो जाएगा.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी के चिंतन शिविर को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आरएसएस और बीजेपी दोनों एक हैं. जो आरएसएस आदेश करता है, बीजेपी उसी की प्रतिपूर्ति करता है. छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में बीजेपी और आरएसएस का चिंतित होना स्वाभाविक है. ये जो शिविर कर रहे हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 सीट से पार होगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें