दिल्ली। महाराष्ट्र में एक टिकटाक स्टार की मौत में नाम आने के बाद हुई भारी छीछालेदर और दबाव के बाद महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया।
महाराष्ट्र में वन मंत्री को लेकर विपक्ष काफी हमलावर था। टिकटाक स्टार की मौत की वजह मंत्री को माना जा रहा था। उन्होंने आज राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार सरकार पर हमले कर रही थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को त्यागपत्र सौंपने के बाद राठौड़ ने इस्तीफे की घोषणा की। इस्तीफा देने के बाद राठौड़ ने कहा कि उनका नाम बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है।
संजय राठौड़ ने कहा कि मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा इसलिए दिया ताकि जनता को सच पता चल सके और सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा। महाराष्ट्र के वन मंत्री का पद संभालने वाले राठौड़ का बीड जिले की रहने वाली एक युवती की मौत के मामले में सामने आ रहा था। इस युवती की मौत एक बिल्डिंग से गिरने के चलते आठ फरवरी को हो गई थी। वह उसी इमारत में रहती थी। विपक्ष ने कई तथ्य पेश करते हुए वन मंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।