दिल्ली। भारत ने चीन के कई एप्स पर बैन लगाकर चीन को तगड़ा झटका दिया है। अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन-भारत के बीच जारी तनाव पर कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन अगर कोई हम पर बुरी नजर डालेगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। प्रसाद ने पश्चिम बंगाल भाजपा की आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, हमने देशवासियों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए चीनी एप प्रतिबंधित किए, यह चीन पर भारत का डिजिटल हमला था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए, देशवासियों की डिजिटल सुरक्षा और गोपनीयता के लिए हमने 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें टिकटॉक भी शामिल है। भारत जानता है कि हमारी सीमाओं पर नजर रखने वाले और देशवासियों की रक्षा करने के लिए कैसे आंखों में आंखें डाली जाती हैं। भारत डिजिटल स्ट्राइक कर सकता है। ऐसा करके हमने चीन को अपना संदेश दे दिया है।