बस्ती. आरक्षण को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने बयान दिया है. इस बयान के जरिए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को संविधान में नाम पर गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि दुख देने वाले रावण को हटाना है.
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि गरीबी एक बीमारी है, आरक्षण उसकी दवाई है. बीजेपी आरक्षण को लेकर नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को गुमराह कर देते हैं. हमने रावण को खत्म करने के लिए सेना बनाई है. जो दुख देने वाले रावण हैं, उन्हें हटाना है. सरकार और भाजपा अलग हैं, सरकार अच्छा काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : BJP के साथ भी, BJP के खिलाफ भी! ओपी राजभर ने दिया भाजपा को झटका, दिल्ली चुनाव के लिए उतार दिए प्रत्याशी, जानिए किस पर लगाया दांव…
कुछ लोग हमारा वोट लुटवा रहे हैं…
उन्होंने कहा कि ‘हमारे कुछ विभीषण हैं इन्हीं के समय में कांग्रेस, सपा, बसपा के बीच में हमारा वोट लूटा गया, अब वही लोग भाजपा में आ गए हैं, वही हमारा वोट लुटवा रहे हैं. इनको पता है कि लुटवाने वालों को हटाओ, दिलाने वालों के पास आओ. वही लोग आज सरकार को गुमराह कर रहे हैं. वहीं लोग आज भाजपा का वोट घटा रहे हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें