हापुड़. निषाद पार्टी के मुखिया और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पिलखुवा क्षेत्र के देहपा रोड पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने निषाद समाज को लेकर कहा कि कांग्रस, बसपा और सपा सोचते हैं कि ये तो पौव्वा पीने वाली बिरादरी है, पव्वा पीकर वोट दे देंगे. लेकिन अब ये पव्वा नहीं पावर वाले हो गए हैं.
संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, निषाद अब पौव्वा वाले नहीं पॉवर, और पार्टी वाले बन चुके हैं. हमारा निशान गमछा, रुमाल, कुर्ता देखकर अधिकारी और बदमाश दोनों खौफ खाते हैं. हम 18 प्रतिशत हैं और बीजेपी क्यों नाराज करेगी? सपा, बसपा, कांग्रेस से आए नेता गलत बयानबाजी करते हैं. मैंने यह कहा था, कि जब कभी बीजेपी हमारे लिए दरवाजे बंद करेगी, तब सोचेंगे. अभी तो जैसे भगवान राम ने निषाद राज को गले लगाया था. वैसे ही मोदी-योगी हमें गले लगा रहे हैं. हमारा समुदाय अब पढ़-लिख रहा है. सबको पता है, कि किसके साथ रहने से अधिकार मिलेंगे.’
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा सरकार न शिक्षा दे पा रही, न नौकरी’, अखिलेश यादव का करारा हमला, सपा सुप्रीमो ने लगाए ये गंभीर आरोप…
निषाद ने आगे कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस से आने वाले नेता हैं, वह भाजपा को बता देते हैं, कि अरे यह तो पौव्वा पीने वाली बिरादरी है. ये तो पौव्वा पीकर वोट दे देंगे तो क्या जरूरत है आरक्षण की? लेकिन अब लोग पौव्वा नहीं पावर वाले हो गए हैं. पार्टी बना ली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक