अविनाश श्रिवास्तव, सासाराम। असंगठित क्षेत्र के मजदूर तथा उनके परिजनों की अगर किसी हादसे में मौत होती है, तो सरकार उन्हें फिलहाल दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह आज सोमवार (5 मई) को सासाराम के दिनारा के गुनसेज गांव में पहुंचे और हादसे में मृतक परिजनों के लाभुकों को दो-दो लाख का चेक प्रदान किया।

चार मृतकों के परिजनों को सौंपा चेक

बता दें की इसी साल के पहले जनवरी के दिन एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले एक महिला की भी दुर्घटना में मौत हुई थी। इन चारों मृतकों के परिजनो को मंत्री संतोष सिंह ने उनके घर जाकर मुआवजा की राशि का चेक सुपुर्द किया। इस अवसर पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि, बिहार के तमाम श्रमिकों की सीएम नीतीश कुमार पूरी चिंता करते हैं। श्रम संसाधन विभाग में निबंधित मजदूरो की अगर किसी दुर्घटना में मौत होती है, तो सरकार फिलहाल चार लाख की मुआवजा देती है। लेकिन असंगठित क्षेत्र के भी अगर मजदूर एवं उनके परिजन का किसी दुर्घटना में मौत होती है, तो भी दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाता है।

बिहार के विकास में श्रमिकों का अमूल्य योगदान

मंत्री संतोष सिंह ने आगे कहा कि, यह सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच एवं सब को साथ लेकर चलने की नीति का परिणाम है। बिहार के विकास में श्रमिकों का अमूल्य योगदान है। ऐसे में उनके परिवार की भी चिंता करना श्रम संसाधन विभाग एवं सरकार का काम है। इसी के तहत वे खुद लाभुकों के पास पहुंचकर उन्हें मुआवजा की राशि उपलब्ध कराया है।

ये भी पढ़ें- भगवान गणेश की जगह कार्ड पर लगवाई लालू की तस्वीर , शादी का कार्ड लेकर राजद कार्यालय पहुंचा Lalu Yadav का जबरा फैन, कहा- तब तक नहीं करूंगा शादी, जब तक…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें