Bihar News: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा औऱ विवादित बयान दिया है. आज शुक्रवार (23 मई) को संतोष सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम लोगों ने बढ़िया अस्पताल बनवा दिया है, तेजस्वी यादव वहीं जाकर अपने दिमाग का इलाज करा लें. अगर वहां से भी आराम न मिले तो पीएम मोदी की पाठशाला में आकर पढ़ाई कर लें कि बिहार के लोग विकास को कैसे पसंद करते हैं.
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि, बिहार के लोग अब जात-पात नहीं, विकास पर भरोसा करते हैं. तेजस्वी यादव को चुनावी फोबिया हो गया है, उनकी जमीन खिसक चुकी है. अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए निराधार बयानबाजी कर रहे हैं.
पीएम मोदी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह
पीएम मोदी आगामी 30 मई को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे पर संतोष सिंह ने कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार देश के यशस्वी पीएम मोदी शाहाबाद की धरती पर आ रहे हैं. लोगों में उन्हें देखने-सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
उन्होंने कहा कि, विपक्ष भी मानता है कि इस बार का केंद्रीय बजट बिहार के हित में है. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं. भारतमाला परियोजना के तहत कई सड़कें बन रही हैं, कुछ इतनी उन्नत होंगी कि शूटिंग तक की जा सकती है और भविष्य में फाइटर प्लेन की लैंडिंग भी संभव हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी मेरे छोटे भाई जैसे’, नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात पर चिराग पासवान का बड़ा बायन, साथ आने के सवाल पर दिया ये जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें