कुंदन कुमार/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि एनडीए मजबूती के साथ एक साथ है और 2025 चुनाव में दो तिहाई सीट जीतने का काम करेगी. वहीं, मुख्यमंत्री की यात्रा में बीजेपी के नेता शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि दिल्ली में बीजेपी पार्टी का अपना कार्यक्रम चल रहा था, ये सब बेकार की बात हैं.

‘नीतीश कुमार ही 2025 का चेहरा होंगे’

वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि सब ने कहा है नीतीश कुमार ही 2025 का चेहरा होंगे. बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरकार ने इसको संज्ञान में लिया है. जांच किया जा रहा अगर कुछ पाया जाता हैं, तो उनकी बात सुनी जाएगी. वहीं, कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन को लेकर कहा कि सबका अपना काम है, प्रदर्शन करने दीजिए. हम लोग पूरे देश में विकास का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच व क्रीब्स अस्पताल ने संयुक्त रूप से रक्तदान एवं निशुल्क मेडिकल शिविर का किया आयोजन