अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के आरोप पत्र पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह अधिकार है, लेकिन आरोप पत्र के साथ शपथ भी लें. कांग्रेस ने अपनी 15 महीने की सरकार में क्या किया वो अपने गिरेबान में भी झांके. राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात कही थी. लेकिन किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ. राहुल गांधी 5 साल बाद भारत जोड़ो यात्रा के साथ भूले भिसरे गीत की तरह आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसान राहुल गांधी से पूछेंगे कि आख़िर क्यों उन्होंने कर्ज़ माफ़ी का वादा किया था और वो पूरी नहीं हुई. झूठा आरोप पत्र हाथ में लेकर घूमने से कुछ नहीं होगा.
दिग्विजय सिंह की बेइज्जती
दिग्विजय सिंह का नाम स्टेयरिंग कमेटी में शामिल होने पर सियासत शुरू हो गई है. मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मुझे बुरा लगता है कि दिग्विजय सिंह की इतनी बेइज़्ज़ती की जा रही है. पहले तो उन्हें फ़ॉर्म भरने के लिए मजबूर किया गया. दिग्विजय सिंह को थर्ड डिग्री टॉर्चर करते हुए नाम वापस लेने की बात कही गई. स्टेयरिंग कमेटी में उनको 29वें नंबर पर रखकर उनकी बेइज्जती हुई है. इस बेइज्जती के बाद दिग्विजय सिंह को कमेटी से इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस के छोटे स्तर के नेताओं को दिग्विजय सिंह के नाम के ऊपर रखा गया. कमलनाथ तक का नाम शामिल नहीं किया गया है. मप्र कांग्रेस की ख़राब स्थिती ये लिस्ट बता रही है.
राहुल गांधी की यात्रा में सॉफ्ट हिंदुत्व की तैयारी
वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एमपी की राजनीति एक बार फिर महाकाल की शरण में मुड़ गई है. राहुल गांधी की यात्रा में सॉफ्ट हिंदुत्व लाने की तैयारी चल रही है. यात्रा में धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा. आज रूट की रैकी में ट्राइबल बेल्ट में महत्वपूर्ण स्पॉट बनाए जाएंगे. कई और स्पॉट और रूट को यात्रा में जोड़ने की तैयारी है. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जाने के कार्यक्रम को भी शामिल किया जा सकता है. आदिवासी सेनानायकों से जुड़े स्थानों पर जाने का कार्यक्रम भी बनाया जा सकता है.
राहुल गांधी राजनीति बाहर छोड़ कर आए और महाकाल के दर्शन करे
राहुल और महाकाल लोक की सियासत को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कांग्रेस के नेताओं के हाथों में एक रिपोर्ट पकड़ा दी गई है. कहा गया है सभी कांग्रेस नेता ख़ुद को हिंदू स्थापित करें. चुनावी हिंदू बनने की प्रक्रिया जारी है. हम तो चाहते है राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करे. कम से कम दर्शन के बार राहुल गांधी को सद्बुद्धि तो आएगी. मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस की फितरत है. एमपी आना है, तो आए दर्शन करे पर राजनीति बाहर छोड़ कर आए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक