सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान शुरु हो गया है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. वहीं इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना भी साधा है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ‘महाराज’ पर साधा निशाना, कहा- सिंधिया कोई तोप नहीं हैं
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनता जान की जान बच रही है तो कमलनाथ के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ निगेटिविटी फैलाते हैं. वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सारंग ने कहा कि प्रदेश में टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन होगा. अबतक 7 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है.
इसे भी पढ़ें : CM शिवराज सिंह पहुंचे डुमना एयरपोर्ट, यहां कोरोना कंट्रोल रूम का करेंगे निरीक्षण
मंत्री सारंग ने कहा कि जनता उत्साहित होकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ रही है. अब तक चार करोड़ 10 लाख लोगों को वैक्सीनेट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि टारगेट साढ़े 5 करोड़ का है, कोशिश है सितंबर तक 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होगा. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद लोगों को सील लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक