सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने बचपना किया. जिसकी वजह से अकाउंट ब्लॉक हुआ.

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बैन होने पर साधा निशाना साधते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने बचपना किया. जिसके साथ घटना हुई, उसको ट्विटर पर डाला, अनाचार किया. राहुल गांधी को अपनी गलती पर माफी मांगना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने पर Twitter को कांग्रेस की धमकी, कमलनाथ बोले- समय आने पर हिसाब लिया जाएगा

मंत्री सारंग ने ये भी कहा कि चांदी की चमचम मुंह में लेकर पैदा होने वाले माफी कैसे मांगेंगे. राहुल गांधी को न कानून से मतलब है न महिलाओं के सम्मान से. राहुल की मम्मी सोनिया को सामने आकर माफी मांगना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः दो पूर्व CM के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर बोले सारंग- कमलनाथ अध्यक्ष बन सकते हैं तो 75 की उम्र में ‘दिग्गी’ क्यों नहीं

बता दें कि बीते शुक्रवार को ट्विटर ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया था. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताया था. इसके बाद ट्विटर ने राहुल समेत पार्टी और कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख