नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने छठवें आयुर्वेदिक दिवस 2021 पर आयुष विभाग की ओर से आयोजित ‘अयुरवॉक’ को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में शारीरिक गतिविधियों, पैदल चलने और योग करने को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों को पैदल चलने के लाभ बताए. इस दौरान उन्होंने लोगों को तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया.

दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के बाद बारिश, ओलावृष्टि

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद को जीवन का विज्ञान कहा जाता है. आयुर्वेद हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आयुर्वेद और योग ऐसी पद्धतियां हैं, जो स्वस्थ शरीर और स्वस्थ्य मानसिकता का विकास करती हैं. यह पैदल यात्रा कनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क से शुरू हुई और आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्ब्बिया कॉलेज, करोल बाग पर समाप्त हुई. इसके आलावा प्रतिभागियों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया और उनके विभिन्न लाभों पर भी चर्चा हुई.
स्वास्थ्य मंत्री ने योग करने पर दिया बल
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी प्रतिभागियों को अधिक से अधिक शारीरिक योग करके स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे गतिहीन जीवन शैली जीने से उत्पन्न होने वाले किसी भी शारीरिक विकार से खुद को बचा सकें. उन्होंने छात्रों और आम जनता को भी शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आयुर्वेद को चुनने की सलाह दी. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आयुष निदेशालय को बधाई देते हुए कहा कि उसने आयुर्वेदिक प्रणाली का उपयोग कर देश की सेवा में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है.

दिल्ली पुलिस ने गोगी गिरोह के 4 लोगों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

स्वास्थ्य मंत्री ने तिब्बया कॉलेज और अस्पताल की तरफ से कोविड-19 के दौरान निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आयुर्वेदि‍क दवाओं को हमेशा बेहतर माना जाता है, क्योंकि यह चिकित्सा प्राकृतिक होती है और समस्या को जड़ से खत्म करने में सक्षम होती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. समुद्र मंथन से निकले भगवान धन्वंतरि के हाथों में कलश था. इसी वजह से दिवाली के दो दिन पहले भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आयुर्वेद के देवता कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि के जन्मदिन यानी धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि सभी को स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद देते हैं.
पौष्टिक आहार खाने पर दिया जोर

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए संतुलित और पौष्टिक अहार खाएं. इस बार आयुर्वेद दिवस की थीम ‘पोषण और आयुर्वेद’ पर आधारित है.