डिलेश्वर देवांगन, बालोद। सेवानिवृत्त होने के कगार पर पहुंचे गुरुजी ने विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी वाट्सएप पर ‘आई लव यू’ लिखकर भेज था. इस पर महिला कर्मी की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने के नाम पर महज खानापूर्ति की. इसकी जानकारी होते ही शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी है.

दरअसल, पोंडी स्कूल में पदस्थ वर्ग 2 के कर्मचारी हृदय राम ने 21 मई को स्कूल में पदस्थ महिला क्लर्क को वाट्सएप पर ‘I love you’ मैसेज लिखकर भेजा था. इस पर महिला कर्मचारी सहित स्कूल के दूसरे स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की बजाए जिला शिक्षा अधिकारी ने महज खानापूर्ति करते हुए उसका स्थानांतरण दूसरे स्कूल में कर दिया था.

पढ़िए पूरा मामला : छत्तीसगढ़ः रिटायरमेंट की उम्र में गुरूजी ने प्यून को किया प्रपोज… कहा I Love You…, अब मचा बवाल

लेकिन 2 माह बाद उसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही पदस्थ करते हुए महिला कर्मचारी के साथ बिठा कर काम लिया जा रहा है. इस बात की जानकारी लगते ही स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला शिक्षा अधिकारी बसंत बाग को जमकर फटकार लगाई, और ठोस कार्रवाई करने की हिदायत दी है.