रायपुर. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय ने संविधान दिवस के मौके पर विधानसभा में मांग की है कि संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आत्मकथा को छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए.
पहले ये मांग शिव डहरिया ने उठाई उसके बाद बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने भी ये मांग उठाई. शिव डहरिया और चन्द्रदेव राय ने कहा कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आत्मकथा ” वेटिंग फ़ॉर वीसा” पढ़ाई जा रही है. जबकि उनके अपने देश मे किसी भी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाया जा रहा है.
दोनों नेताओं ने कहा कि जब विदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी को पढ़ाई जा रही है तो भारत के विश्वविद्यालयों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आत्मकथा और जीवनी पढ़ाई जानी चाहिए, इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों से की जानी चाहिए.