नितिन नामदेव, रायपुर. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से छत्तीसगढ़ में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चुनाव होता है तभी वे छत्तीसगढ़ आते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी छत्तीसगढ़िया लोगों का ध्यान नहीं रखा.
मंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आता है तभी बीजेपी को राम याद आते हैं. हमारी सरकार राम की सारे काम कर रही है. हमारा राम हमारे दिल में बसा है. बीजेपी का राम चुनावी है. बीजेपी वाले लोग दिन भर जय श्री राम और शाम को ढाई सौ ग्राम वाले हैं.
बीजेपी ने बिलासपुर को खोदापुर बना दिया- डहरिया
बिलासपुर में बिल्डिंग गिरने को लेकर मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि शहर को ऊपर से ऐसा ढक दिया गया है, जो दिखता नहीं है. बीजेपी ने बिलासपुर को खोदापुर बना दिया है. हमारी सरकार उनको ठीक करने का काम कर रही है. प्रयास करेंगे आगे इस तरीके की दुर्घटना ना हो.