नेहा केशरवानी, रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सोमवार से 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पहले दिन वे बस्तर दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बस्तर में फोकस करने से कोई फायदा नहीं है.
शिव डहरिया ने कहा कि आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी उनका का ध्यान रखती है. छत्तीसगढ़िया जानते हैं कि उनका ध्यान रखने वाली पार्टी कांग्रेस है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की उपलब्धियों का डंका बज रहा है. माथुर के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है वो बिल्कुल आएं और अपना काम करें. बीजेपी के कौशल्या महोत्सव को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि वो मंदिर बनाने का काम कर रहे हैं, क्या वो राजनीति नहीं? हम कौशल्या महोत्सव मना रहे तो उन्हें तकलीफ हो रही है. ये भाजपा का दोहरा चरित्र है.
भाजपा क्या करेगी ये आपके सामने है- ओम माथुर
मंत्री डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए ओम माथुर ने कहा कि हर दल को लोकतंत्र में अपनी बात करने का अधिकार है. भारतीय जनता पार्टी क्या करेगी या आपके सामने है. बता दें कि ओम माथुर अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही जो जिम्मेदारियां उन्होंने अपने पिछले दौरे पर दी थी, उसकी समीक्षा करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक