रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने UP के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मृत किसानों के परिजनों से किया वादा पूरा कर दिया है. इसी लेकर CM भूपेश बघेल ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हर वर्ग को “न्याय” हमारा संकल्प है, जिसके लिए लड़ाई लड़ने को हम प्रतिबद्ध हैं.

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात की. उनसे परिवार की जानकारी ली. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल के लिए वादे को UP में पूरा किया. हिंसा में मृत किसानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का चेक सौंपा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि आज छत्तीसगढ़ और पंजाब की सरकार ने लखीमपुर के शहीद किसानों और पत्रकार रमन कश्यप को आर्थिक मदद का वादा पूरा किया. कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए न्याय की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेगी. ये हमारी प्रतिज्ञा भी है और प्रतिबद्धता भी.

प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट को सीएम भूपेश बघेल ने रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में भी आपके नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश की जनता की विजय सुनिश्चित करेंगे. हर वर्ग को “न्याय” हमारा संकल्प है, जिसके लिए लड़ाई लड़ने को हम प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि लखीमपुर खीरी में गत तीन अक्टूबर को गाड़ी से रौंदने और हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी. अभी मामले की जांच जारी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लखीमपुर नरसंहार में मारे गए किसान परिवार से मिलने गए थे. इस दौरान किसानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 50 -50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रत्येक पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की थी. इसके बाद श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने पीड़ित परिवारों को चेक वितरित किया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus