रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा की सुनील सोनी ने आम मजदूर गरीब खेतिहर मजदूर की बात नहीं की है यह केवल उन मजदूरों की बात कर रहे हैं, जिन्हें भाजपा शासनकाल में पंजीकृत किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार वास्तविक मजदूरों और छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर किसान के हित में काम कर रही है, इससे सुनील सोनी के पेट में दर्द हो रहा है.

श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि खातों में पैसा भेजने की मांग करने वाले सुनील सोनी को खुद उनकी पार्टी की मोदी सरकार ने 2 साल के लिए पैसा भेजना बंद कर दिया है, इससे बौखला कर सुनील सोनी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और इस तरीके के झूठे आरोप प्रत्यारोप और बयान बाजी की राजनीति का सहारा ले रहे हैं.

श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि सुनील सोनी ने खुद छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों के लिए छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में सांसद के रूप में अपना अंशदान नहीं दिया है जबकि सुनील सोनी छत्तीसगढ़ के लोगों के वोटों से चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बने हैं. सुनील सोनी को मोदी की चापलूसी और भारतीय जनता पार्टी के ध्वज प्रमाण करने से फुर्सत नहीं है जो वे गरीबों की चिंता करें.

श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि कोरोनो के पूरे संकट काल में सुनील सोनी ने केवल भावनाएं भड़काने, धर्म से धर्म को लड़ाने, नफरत फैलाने और असत्य का सहारा लेने का काम किया है.