टिकेश्वर लोधी, आरंग। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने लगभग 18 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया. इनमें बैहार चौक से खल्लारी माता चौक तक गौरव पथ निर्माण के लिए 17 करोड़ 59 लाख रूपए और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए शामिल है. कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष करूणा तिवारी, पार्षदगण सहित मंगलमूर्ति अग्रवाल, देवनाथ साहू, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने समरसता के साथ प्रदेश के विकास में निरंतर काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी समाज और वर्गों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हरेली, तीजा और माता कर्मा जयंती के दिन अवकाश घोषित किया है. इससे प्रदेश के लोगों में प्रसन्नता है. लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है.

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि स्वयं, परिवार, गांव, समाज, प्रदेश और देश की विकास के लिए आगे बढ़कर सहभागी बनने की जरूरत है. इसके लिए भूपेश बघेल की सरकार ने अपने दूर दृष्टि सोच का परिचय दिया है.  किसान समृद्ध होगा तो गांव और प्रदेश समृद्ध होगा. इसलिए उन्होंने सरकार बनते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया. साथ ही धान का 2500 रूपए समर्थन मूल्य देने की घोषणा की. इसका परिणाम यह हुआ कि वर्तमान में देश में मंदी की स्थिति होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं है.

डॉ. डहरिया ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आबादी के हिसाब से अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है इस तरह छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत आरक्षण देने वाला हिंदुस्तान में पहला राज्य बन गया है, इससे प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के साथ-साथ दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा.