Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, जिसे लेकर जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने तीखा हमला बोला है। बुधवार को श्रवण कुमार ने राहुल गांधी को ‘फ्यूज बल्ब’ करार देते हुए कहा कि, वह रात में भी उजाला नहीं फैला सकते। जहां-जहां राहुल गांधी कैंपेन करते हैं, वहां उनकी पार्टी का सफाया हो जाता है।
‘इंडिया गठबंधन का बिहार से सफाया तय’
श्रवण कुमार ने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा से न केवल उनकी पार्टी, बल्कि इंडिया गठबंधन का भी बिहार में सफाया तय है। उन्होंने कहा कि, बिहार में राहुल गांधी की पार्टी का पहले ही सफाया हो चुका है। अब उनकी यात्रा से गठबंधन की हार भी पक्की है। बिहार की जनता ने ‘2025 फिर से नीतीश’ के नारे को स्वीकार कर लिया है, और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
SIR को लेकर विपक्ष पर निशाना
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने के मुद्दे पर विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को श्रवण कुमार ने भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा, विपक्ष इस मुद्दे को समझ नहीं पा रहा और जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए दावा किया कि इसमें एक महिला कह रही है कि उसे झूठ बोलने के लिए कहा गया कि उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। श्रवण कुमार ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
तेजस्वी पर भी साधा निशाना
श्रवण कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी, राहुल गांधी को 2029 में प्रधानमंत्री बनाने का “झूठा प्रलोभन” दे रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अधिक सीटों पर दावेदारी कर सके। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता सब समझ चुकी है और आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय है।
ये भी पढ़ें- आपस में भिड़े भाजपा-महागठबंधन के कार्यकर्ता, राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से पहले गरमाई लखीसराय की सियासत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें