वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के राणाबिगहा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विकास और विपक्ष दोनों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।
मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विकास किसी भी क्षेत्र की प्रगति की आधारशिला है। सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
‘सिर्फ कुर्सी से चिपके रहना मकसद’
इसी बीच उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। हाल ही में कांग्रेस और फिर आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्द कहे जाने पर मंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि, कुछ नेताओं का बिहार की संस्कृति और सभ्यता से कोई नाता नहीं है। उनका मकसद सिर्फ सत्ता भोग कर कुर्सी से चिपके रहना है।
मंत्री श्रवण कुमार ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि, जो लोग किसी के माता-पिता या परिवार को नीचा दिखाकर राजनीति करना चाहते हैं, उन्हें बिहार और देश की जनता बखूबी देख रही है। आने वाले समय में जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाकर सही जगह दिखा देगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें