नीरज उपाध्याय, सारण. Bihar News: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा आज गुरुवार (12 दिसंबर) को सारण समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना, जीविका इत्यादि योजनाओं की समीक्षा किया।
इस समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत भूमि क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
12,000 प्रोत्साहन राशि भुगतान का निर्देश
समीक्षा बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनके खाते में 12,000 रू की प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने तथा ससमय मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों के तहत निर्मित कराये जा रहे आवास योजना के लाभुकों के खाता में मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
तलाबों-कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश
जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक कुंओ, तलाबों इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका सौन्दर्यीकरण कार्य कराने तथा सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। जीविका के तहत परम्परागत रोजगार करने वाले व्यक्तियो का कलस्टर बनाकर उन्हे जीविका के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार, कयूम अंसारी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण, के साथ अन्य कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- सोनपुर मंडल ने टिकट चेकिंग के दौरान वसूले 30 करोड़, जानें हर दिन कितने रुपए की होती है वसूली?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें