कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर खर्च होने वाले 225 करोड़ को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर अब बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. श्रवण कुमार ने कहा कि, उनको (तेजस्वी) सरकार को जवाब देने का साहस नहीं है. अगर सरकार से जवाब लेने का साहस है, तो राज्य की महिलाओं से पूछिए सशक्तिकरण हुआ कि नहीं?
महिलाओं को मिला 50 फिसदी आरक्षण
श्रवण कुमार ने कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत में महिलाओं को 50%आरक्षण मिला, नगर निकायों में भी आरक्षण मिला, एक से लेकर आठ तक शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50% आरक्षण मिला, 35% आरक्षण अलग से सरकारी नौकरी में महिलाओं और लड़कियों को मिला है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार में 10, 63000 स्वयं सहायता समूह बनाए गए.
जीविका दीदियों को दिया रोजगार
उन्होंने कहा कि, एक करोड़ 21 लाख परिवार तक नीतीश कुमार के दिशा निर्देशन में हम लोग पहुंचे. 1 करोड़ 31 लाख परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. 2 जून की रोटी के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसार रही है. जीविका की दीदियों को जिस तरह से हम लोगों ने आगे बढ़ाया है, जितने मेडिकल कॉलेज ,हॉस्टल, हॉस्पिटल है सभी में जीविका की दीदी को हम रोजगार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हत्या की मिल रही धमकी को फर्जी बताने पर भड़के सांसद पप्पू यादव, नीतीश सरकार की पुलिस को बताया…
श्रवण कुमार ने बताई सीएम नीतीश की सोच
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि, तालाब में देख-रेख करने आमदनी के लिए हमने रोजगार के लिए खड़ा किया है. अनेक प्रकार के रोजगार से हम लोगों ने जुड़ा है, जो काम बचा है उसका फीडबैक लेना है. जानकारी लेना है. नीतीश कुमार की सोच है कि महिलाओं को और सशक्तिकरण कैसे बनाया जा सकता है. उनके परिवार को और कैसे मजबूती प्रदान की जा सकती है. बचे हुए लोगों को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है
उन्होंने कहा कि, सरकार जब आधी आबादी को संबल देने के लिए, मजबूती देने के लिए उनके लिए कोई योजना बनती है, तो विपक्ष के नेता लोगों को पेट और सर में दर्द होता है. सर में दर्द हो, पेट में दर्द हो, पांव में दर्द हो 2025 में उसका इलाज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण समारोह में CM नीतीश भी होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें