कुंदन कुमार, पटना. पटना के ऊर्जा आडिटोरियम में आज शनिवार (26 अप्रैल) को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राज्य के 422 प्रखंड के बीडीओ को नया वाहन वितरण किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गाड़ी की चाभी बीडीओ को सौंपी गई. नए वाहन पाकर सभी बीडीओ खुश नजर आए.

पदाधिकारियों में होगा नई ऊर्जा का संचार

कार्यक्रम के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, नए वाहन दे रहे हैं, उसका मेंटेनेंस भी होना चाहिए. ऐसा ना हो कि सरकारी गाड़ी है, उससे कोई मतलब नहीं हो. ये आपकी जिम्मेदारी है. समय-समय पर गाड़ी को मेंटेन करवाते रहे. मंत्री ने बताया कि, पूर्व में 112 प्रखंडों में के बीडीओ को नया वाहन दिया जा चुका है. नई गाड़ी के साथ नई ऊर्जा का संचार होगा. इसलिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग को केंद्र की सरकार बिहार की सरकार जो दायित्व दिया है, उसको लेकर के बीडीओ अपने क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे यह कामना करते हैं.

नए प्रखंड में जल्द होगा भवन का निर्माण

मंत्री ने कहा कि, यह गांव से जुड़ा हुआ विभाग है. ऐसे में पूरे गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना हो मुख्यमंत्री आवास योजना हो या अन्य जो विभाग का योजना है. इन तमाम कार्यों को समय पर पूरा कर सके इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है, तैयार किया है राज्य में जितने भी पुराने प्रखंड थे, जो नए प्रखंड बने हैं. वहां पर नया भवन बनाने के लिए भी विभाग से मंजूरी और कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है.

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में बीडीओ को सचेत किया जा रहा है कि अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई भी की जाएगी. शिकायत तो मिलती है, लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं मिलती है. प्रमाण मिला नहीं है, लेकिन अभी से सतर्क कर दिया है कि गलती कहीं से ना हो.

ये भी पढ़ें- सहकर्मी के खाते में जमा होती थी अवैध कमाई…रोहतास में CBI और रेल विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, रेलवे के बड़े अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार