वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार आज रविवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र के पपरनौसा गांव पहुंचे। उनके आगमन पर इलाके में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जबरदस्त नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम में मंत्री ने 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर एमएलसी रीना यादव, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पप्पू मुखिया, तन्नू सिंह, समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार महागठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता ने इस बार उन लोगों को चुना है, जो जमीन पर काम करते हैं, न कि सिर्फ मंच से भाषण देने वालों को। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, चुनाव हारते ही ईवीएम पर रोना शुरू कर दिया गया। जनता जिसे वोट देगी वही जीतेगा, और जिसे नहीं मिलेगा उसे फैसले का सम्मान करना चाहिए।

मंत्री ने यह भी कहा कि, महागठबंधन का दावा कि उनके वोट कहीं और चला गया, जनता का सीधा अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ईवीएम का कमाल होता तो महागठबंधन 35 सीटों पर कैसे सिमट गई? उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य की जनता ने इस बार प्रचंड बहुमत जनसेवा और विकास कार्यों के नाम पर दिया है।

मंत्री के आगमन से पपरनौसा गांव में दिनभर रौनक बनी रही। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विकास की नई उम्मीदें जताईं। उनके बोलने के बाद समर्थकों की भीड़ ने नारेबाज़ी से पूरा इलाका गुंजा दिया।

ये भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन से नाराज बीजेपी समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, कहा- नहीं चाहिए ‘टिकी वाली’ सरकार, VIDEO वायरल