कुंदन कुमार, पटना। पटना के अधिवेशन भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया,
जहां मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ग्रामीण विकास विभाग की यह पहली बैठक है।

श्रवण कुमार ने कहा कि, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को हमने लक्ष्य दिया है कि जो मुख्यमंत्री जी ने बिहार को पांच विकसित राज्यों की श्रेणी में कैसे खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले जो रफ्तार था, उसे रफ्तार को अब दुगना करना पड़ेगा ताकि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के सपनों को हम सरकार कर पाए। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो या मजदूरों को कम देने का काम हो या लोहिया स्वच्छता अभियान यह हमारे भवन निर्माण या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना हो।

ग्रामीण मंत्री ने आगे कहा कि, जीविका के क्षेत्र में ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग ने बेहतर काम किया है और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का हमारा प्रयास होगा। वही जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपए देने पर उन्होंने कहा कि हमने जो 10,000 अभी उनको दिया है, जिनकी संख्या एक करोड़ 56 लाख है। उन्होंने कहा कि, जिनके खाते में पैसे जाने की तिथि 26 थी अब वह महीने के अंत में जाएगी।

वहीं उन्होंने कहा कि, समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया जाएगा कि जिनको रोजगार करने के लिए ₹10000 मिले हैं, उन्होंने अपना रोजगार प्रारंभ किया है या नहीं? और जिन लोगों ने रोजगार प्रारंभ कर लिया है उनको 2 लाख की राशि जल्द दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- ‘रात में मर्द-औरत सब पीते हैं’, जीतन राम मांझी ने गिनाए शराब पीने के फायदे, कहा- अगर सही से पी जाए तो…