कुंदन कुमार/पटना: जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती है. हमारी पार्टी स्थापना काल से ही बाबा साहेब की जयंती मनाती रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री लगातार बाबा साहेब के सिद्धांत पर चलकर बिहार का विकास कर रहे है. सात निश्चय योजना को लेकर कई योजना से लगातार दलितों का कल्याण हमारी सरकार कर रही है, जो लोग अपने को बाबा साहेब के आदर्श पर चलने वाले बताते हैं, उन्हें आज जवाब देना चाहिए कि वो बिहार में दलितों के लिए क्या किए है?
‘हम लोग एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाएंगे’
वहीं, उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित शाह जी ने कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. वही उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में 30 से 40 सीट की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी मुद्दे पर बात होगी. हम लोग एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें