वीरेंद्र कुमार, नालंदा। नालंदा विधानसभा क्षेत्र के मघड़ा गांव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बिहार सरकार के परिवहन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद बंटी शर्मा भी मौजूद रहीं। समारोह के दौरान मंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से ही उन्हें तीसरी बार बिहार सरकार में मंत्री बनने का अवसर मिला है।
नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, जनता का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मघड़ा गांव के वार्ड संख्या 48 स्थित महादलित टोले में करीब 19 लाख रुपये की लागत से बनी दो विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेश दौरे से देर रात लौटने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि, जो विदेश जाता है, वह वापस भी आता है। तेजस्वी यादव लौट आए हैं, तो अब उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है।
तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि, अगर उन्होंने बिहार के लिए बेहतर काम किया होता, तो आज उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 25 सीटों पर सिमट कर नहीं रह जाती। उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता की भावनाओं को नजरअंदाज करने का ही नतीजा है कि आरजेडी को सीमित सीटों पर संतोष करना पड़ा।
मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा कि, बिहार की जनता फिलहाल तेजस्वी यादव को नकार चुकी है। इसलिए सत्ता में वापसी के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मंत्री के इस बयान के बाद नालंदा की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


