Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. आज गुरुवार (9 जनवरी) को उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, इन लोगों का गठबंधन देश की तरक्की के लिए नहीं था, यह लोग तो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ आए थे. इंडी गठबंधन निजी स्वार्थ की सिद्धि के लिए था. सिद्धि हो गई, बात खत्म हो गई. इन्हें देश की तरक्की से क्या लेना-देना है. बता दें कि श्रवण कुमार तेजस्वी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें तेजस्वी ने यह कहा था कि, इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था.
तेजस्वी ने कही थी ये बात
दरअसल कल बुधवार को कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे थे. जहां, मीडिया कर्मियों ने उनसे यह सवाल किया था कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप में तकरार बढ़ती जा रही है, दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल हैं. इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा था कि, इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तकरार होना अस्वाभाविक बात नहीं है.
दिल्ली में चुनाव लड़ने को लेकर दिया ये जवाब
वहीं राजद के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा था कि, इसे लेकर फ़िलहाल उनके दल ने कोई निर्णय नहीं लिया है. बता दें कि दिल्ली चुनाव में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस ने साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हुआ है.
कांग्रेस और राजद में चल रही खींचातानी
गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से ही कांग्रेस और राजद के बीच तना-तनी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों बिहार के कांग्रेस प्रभारी ने 70 से अधिक सिटों पर चुनाव लड़ने के साथ यह मांग की थी की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव सीएम होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से दो डिप्टी सीएम बनाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद लालू यादव ने यह बयान दिया था कि ममता बनर्जी को अब इंडिया गठबंधन की कमान संभालनी चाहिए. वहीं, अब तेजस्वी यादव का ये बयान कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
क्या है इंडिया अलायंस?
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को तोड़ने के लिए जुलाई 2023 में बेंगलुरु की बैठक में विपक्ष की 26 पार्टियों ने इंडिया गठबंधन का स्ट्रक्चर तैयार किया था. गठबंधन के तहत तमिलनाडु, बिहार, यूपी, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में विपक्ष की पार्टियों ने मिलकर 2024 के लोकसभा चुनााव में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा था. हालांकि लोकसभा के बाद ये गठबंधन धीरे-धीरे कमजोर साबित होते नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘…बस एक बार बिहारी बन जाओ’, BPSC आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर पर भड़के खेसारी लाल यादव, कहा- जिसका डर था वही हुआ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें