कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता भी बीजेपी में शामिल हुए है। इस बीच मोहन सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का इससे जुड़ा बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिलावट का कहना है कि ये श्रृंखला जारी रहने वाली है क्योंकि कांग्रेस के और भी कई बहुत चेहरों से बीजेपी लगातार संपर्क में है।

‘सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है…’, सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय सिंह का छलका दर्द

मंत्री सिलावट ने सुरेश पचौरी और उनके साथ आए हुए पूर्व विधायक सहित अन्य नेताओं का BJP में स्वागत किया है,उनका कहना है कि मोदी परिवार में आप सभी का स्वागत है। वहीं पूर्व मंत्री और ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि, जिस परिवार में कोई मुखिया नहीं होता है, स्वाभाविक तौर पर उस परिवार में विखराव शुरू हो जाता है। ऐसे ही कांग्रेस के अंदर कोई नेतृत्व नहीं है, हर कार्यकर्ता के लिए हर दल के अंदर एक स्थान ऐसा अंदर होता है जहां वह अपनी बात कह सके, लेकिन जब वहां कोई सुनने वाला नहीं है तो निश्चित रूप से कार्यकर्ता का भटकाव होता है।

वरिष्ठ नेता कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। पार्टी के अंदर विशेष रूप से उनका स्वागत करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने सही समय पर ठीक निर्णय लिया है। वे सभी भारतीय जनता पार्टी के विचार को लेकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होगी। देश के प्रधानमंत्री सर्वाधिक विश्व के लोकप्रिय नेता है और वे सिर्फ एक दल से लोकप्रिय नहीं है, जब सभी जनता का प्यार मिले तभी लोकप्रियता हासिल हो सकती है।

लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी: सोने की चेन और कंगन ले भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

उन्होंने कहा इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जितने लोग भी बीजेपी में आ रहे हैं, सभी लोग मिलकर उनका सहयोग करने के लिए तैयार है। क्योंकि देश की जो ताकत है देश का जो सम्मान है वह पीएम मोदी की वजह से ही बड़ा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H