सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: 76वें गणतंत्र दिवस पर मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने झंडा फहराया. कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण जिले के डीएम, एसपी, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष सहित 9 पुलिस और एनसीसी, स्काउट की टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया. 

दर्जनों विभाग की निकाली गई झांकी 

साथ ही मद्द निषेध  विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ दर्जनों विभाग की झांकी निकाली गई. वहीं, केंद्र की सरकार के द्वारा बिहार के 7 लोगों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने को लेकर मंत्री सुनील कुमार ने खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार के लोगों को केंद्र की सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. 

‘बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की बहाली’

साथ ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी और गड़बड़ करने वाले शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई भी तय की जाएगी, जो भी भ्रष्टाचारी  अधिकारी है, उनको लेकर नीति बन रही है. गड़बड़ करने वाले वैसे लोगों पर कार्रवाई हुई भी है. बेतिया में डीईओ पर कार्रवाई हुई है. आने वाले समय में जो लोग भी भ्रष्टाचार का काम करेंगे. उन पर कार्रवाई तय की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने फहराया तिरंगा