लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है. स्वतंत्र देव ने कहा कि ये साल काफी चुनौती पूर्ण रहेगा. लक्ष्य पूरा करने के लिए गति दोगुनी करें. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर में पानी मिल रहा है.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है. हमने बुंदेलखंड की तस्वीर बदल दी है. महोबा, गाजियाबाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि वो पल स्वर्णिम होगा जब सब जगह नल पहुंचेगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीने का पानी हमेशा स्वच्छ होना चाहिए. घर तक जल पहुंचना सरकार की प्राथमिकता. आने वाले समय में 2 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने उत्तर प्रदेश में अब तक 75 लाख परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- छात्रावास में घुसे अज्ञात बदमाश, चाकू की नोक पर छात्राओं से किया दुष्कर्म का प्रयास
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2024 तक हर घर में नलकूप और शुद्ध जल की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. जिसको लेकर गांवों में महिलाओं को पानी की जांच करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी के मन में काम करते समय एक भावना होनी चाहिए कि मैं काम करता हूं राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं, गरीब कल्याण के लिए काम करता हूं. इसीलिए गरीब को पानी पहुंचाने के लिए काम करना एक पुण्य का काम है.
इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक