लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद। हरेली तिहार के अवसर पर गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम द्वारतरा में गृह मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पशुपालक संतोष ध्रुव से 18 किलो गोबर की खरीदी कर जिला स्तरीय गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया.
संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में हरेली तिहार में कृषि औजार नागर, कुदाली, फावड़ा का पूजा–अर्चना कर किसानों के समृद्धि की कामना की गई. इसके साथ ही जिले के 24 गौठानों में भी गोधन न्याय योजना की शुरुआत हो गई.
इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू ने हरियाली त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिससे किसानों का आय तो बढ़ेगा ही साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता को भी पुनर्जीवित करने का अवसर मिलेगा. एक योजना से ही पूरे गांव को रोजगार मिल सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति परम्परा को योजनाओं के माध्यम से धरातल में उतारा जा रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने गोधन न्याय योजना को लेकर जिले के लोगों की राय जानी. ग्राम छुरा के नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि गोधन न्याय योजना से गरीबी का पतन निश्चित है. इससे ग्रामीण जनजीवन में अच्छा प्रभाव पड़ेगा, लोगों के दिनचर्या में एक अच्छा परिवर्तन देखा जा सकता है. लोग पशुपालन के तरफ और खास रूप से ध्यान देंगे, औऱ पशुओं को रक्षा कर अपने एक नए आय का साधन का निर्माण करेंगे.
देवभोग निवासी सुखचंद बेसरा ने कहा कि गोधन न्याय योजना के जरिए किसानों को स्थाई रोजगार के साथ–साथ गोबर से बना जैविक खाद उपलब्ध होगा. इसके साथ गौ माता की सही संरक्षण देखभाल भी होगा. इसी उद्देश्य लेकर करके गोबर खरीदी की जा रही है.
संदीप सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गरियाबंद जिला युवा कांग्रेस की ओर से बधाई व धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिनकी दूरगामी सोच से आज गोधन न्याय योजना की शुरुआत हुई है. इससे पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर की खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण होगा. इसके इस्तेमाल से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी व रोजगार सृजन के नए अवसर मिलेंगे.