रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विपक्ष के सड़क आतंकवाद के बयान पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस ढंग से सरकार बनने के बाद योजना बनाई, उसके बाद उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. विपक्ष को जबरदस्ती का विरोध करना है इसलिए कुछ भी बोलते हैं.

चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले मंत्री ताम्रध्वज साहू पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सड़क दुर्घटनाओं के आरोप को लेकर कहा कि पिछले 1 साल में सड़क में गड्ढे की बात सामने नहीं आई. हम बारिश से पहले और बारिश के बाद भी सड़क का मरम्मत करते हैं. जहां तक दुर्घटना की बात सामने आ रही है, उसकी वजह सड़क ही हो ये जरूरी नहीं.

#ThursdayMotivation #ThrowbackThursday #ThursdayThoughts #quote #lifequotes #motivationalquote #motivation…

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021

 

…ताम्रध्वज साहू बोले तो

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर मंत्री ने कहा कि अगर वे काम किए होते तो 15 सालों में अपराध बंद हो जाना चाहिए था. हर अपराध के लिए उनका अनुभव 15 साल का है, और मेरा 2 साल का. मुझे वे बता तो दें ये ऐसा नियम लागू कर दीजिये अपराध बंद हो जाएंगे, मैं लागू कर दूंगा. मैं भी चाहता हूं कि अपराध बंद हो जाए, मुझे बार-बार जवाब देने में अच्छा थोड़ी लगता है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित, देखिए सूची में किसे मिली जगह 

सबसे बड़ा कान्सेप्ट है राम वन गमन

दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आज चंदखुरी प्रशिक्षण केंद्र का दौरा भी है, केंद्र का निरीक्षण करना है. बहुत से कार्यों का लोकार्पण करना है. मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा कांसेप्ट राम वन गमन है, जिसकी शुरुआत माता कौशल्या के मंदिर से की गई है, वह काम कितना हुआ है, उसे देखना है.